यूपी के अमेठी जिले के लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर रविवार रात चिलौली के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई। टक्कर से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Updated Date
अमेठी। यूपी के अमेठी जिले के लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर रविवार रात चिलौली के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई। टक्कर से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने बस में फंसे ड्राइवर को जब बाहर निकाला तो ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसा इन्हौना थाना क्षेत्र के चिलौली के पास हुआ।