1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Firozabad : रेडीमेड कपड़ा गोदाम व् जूट शोरूम में लगी भयंकर आग, फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने पाया काबू

Firozabad : रेडीमेड कपड़ा गोदाम व् जूट शोरूम में लगी भयंकर आग, फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने पाया काबू

चूडियो के शहर फ़िरोज़ाबाद के गंज बाजार स्थिति जूट शोरूम और रेडीमेड कपड़ा गोदाम में भीषण आग लगने से लाखो का माल जलकर स्वाह हुआ है,जिले की चार दमकलो ने बेकाबू आग पर पाया काबू। भीषण आग के बाद चीख पुकार मच गयी।

By up bureau 

Updated Date

फ़िरोज़ाबाद। चूडियो के शहर फ़िरोज़ाबाद के गंज बाजार स्थिति जूट शोरूम और रेडीमेड कपड़ा गोदाम में भीषण आग लगने से लाखो का माल जलकर स्वाह हुआ है,जिले की चार दमकलो ने बेकाबू आग पर पाया काबू। भीषण आग के बाद चीख पुकार मच गयी।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

पढ़ें :- अफ़ग़ानिस्तान के शतरंज में रूस की चाल और अमेरिका की शहमात

दरअसल सोमवार की देर रात फ़िरोज़ाबाद शहर के गंज बाजार स्थिति रेडीमेड कपड़ा गोदाम और लक्मी जूट शोरूम में भीषण आग लग गयी, आग इतनी भयंकर थी कि आग को काबू करने के लिए जिले 4 दमकलो के साथ फायर फाइटरो की टीम मोके पर पहुंच गयी, करीव दो घंटे की कड़ी मसकद में बाद बेकाबू आग पर काबू पाया जा सका है, भीषण अग्निकांड में लाखो का माल जलकर स्वाह हुआ है, बिजली शॉर्ट से आग लगने की बजह बताई जा रही है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com