यूपी के गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर कोतवाली पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
Updated Date
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर कोतवाली पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से तीन लाख बाइस हजार नगदी के साथ आठ बाइक भी बरामद हुआ है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जुए के एक अड्डे पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 22 हजार रुपया नगदी के साथ 8 बाइक और जुआ खेलने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली 2 ताश की गड्डी बरामद किया है। कुछ अन्य जुआरी भागने में सफल रहे। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
एसपी ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सदर कोतवाली क्षेत्र के टेढ़वा में गोरख बिंद के घर में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे।
मुख्य अभियुक्त गोरख बिंद भी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त सुगेन्द्र लाल नंदगंज थाना क्षेत्र के पिपरही गांव का, नर्वदेश्वर मिश्र जंगीपुर थाना क्षेत्र के बाबूराय, मृत्युनंजय गुप्ता सदर कोतवाली, भीम मल्ल मऊ जनपद और मिंटू वर्मा मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है।