Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः कोटद्वार-दिल्ली के बीच चलने वाली नई रेलगाड़ी का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

उत्तराखंडः कोटद्वार-दिल्ली के बीच चलने वाली नई रेलगाड़ी का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

By Rakesh 

Updated Date

कोटद्वार। कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली कोटद्वार-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कोटद्वार- दिल्ली नई रेलगाड़ी का शुभारंभ किया।

पढ़ें :- लखनऊ में ट्रेन से कट कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

कोराना काल से दिल्ली और कोटद्वार के बीच रेलयात्रा पूरी तरह बंद हो गई थी, जिसको लेकर कोटद्वार की जनता सहित पूरे पौड़ी जनपद को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से कोटद्वार वासियों को यह सौगात मिली।

कोटद्वार ही नहीं पूरे पौड़ी जनपद के लिए महत्वपूर्ण है। इस रेलसेवा के प्रारंभ होने से कोटद्वार के आर्थिकी पर प्रभाव पड़ेगा, जिससे यहां के व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी।

Advertisement