Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीडब्ल्यूडी मंत्री का अल्टीमेटम- जनवरी तक तैयार हो जाए फ्लाईओवर, देर हुई तो नपेंगे अफसर

पीडब्ल्यूडी मंत्री का अल्टीमेटम- जनवरी तक तैयार हो जाए फ्लाईओवर, देर हुई तो नपेंगे अफसर

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने गुरुवार सुबह पंजाबी बाग और मोती नगर के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया| यहां निर्माण कार्य में चल रही देरी पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बचा काम जनवरी तक पूरा किया जाए वर्ना संबंधित अधिकारी अपने ख़िलाफ़ एक्शन के लिए तैयार रहें।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

श्रमिकों और मशीनों की संख्या दोगुनी कर दिन-रात किया जाए काम

उन्होंने कहा कि ये फ्लाईओवर रिंग रोड को जाममुक्त बनाने की दिशा में अहम प्रोजेक्ट है| ऐसे में इसके निर्माण में आगे कोई भी देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचे हुए काम को तेजी के साथ पूरा किया जाए। यहां श्रमिकों और मशीनों की संख्या दोगुनी की जाए और दिन-रात काम किया जाए।

उन्हें हर सप्ताह इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंपी जाए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को बताया कि मोती नगर फ़्लाइओवर का ज़्यादातर काम पूरा हो चुका है। पंजाबी बाग फ़्लाइओवर का भी अधिकतर काम हो चुका है। यहां गर्डर इनस्टॉल किए जा रहे है। लेकिन यहां बिजली की एक लाइन की शिफ्टिंग के कारण काम की गति धीमी हुई है।

निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार में इतने अहम् प्रोजेक्ट्स को लेकर देरी बर्दाश्त नहीं है| फ़्लाइओवर का निर्माण तय समय से पीछे चल रहा है जिसके कारण हर दिन हज़ारों वाहनों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement