औरैया। यूपी के औरैया जिले में अधिवक्ता और उसकी बहन (डबल मर्डर) के आरोपी और पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई की संपत्ति को प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने सील कर दी। घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सरकारी ताला लगा दिया।
पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
औरैया जिले के सबसे चर्चित अधिवक्ता और उनकी बहन का दिनदहाड़े मर्डर हुआ था। घटना में पूर्व सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके गनर और छोटे भाई समेत कई लोगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के इंडियन आयल चौकी क्षेत्र में स्थित पूर्व एमएलसी कमलेश पाठक के भाई और डबल मर्डर कांड के आरोपी संतोष पाठक की पत्नी के नाम पर बने इस आवास पर पुलिस पहुंची।
घर के मुख्य ताले को हथौड़ी से तोड़कर टीम गई अंदर
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में घर के मुख्य ताले को हथौड़ी से तोड़कर टीम अंदर प्रवेश हुई। इसके बाद लाउडस्पीकर पर पूरी कार्रवाई सुनाई गई। फिर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में घर को सील किया गया। एसडीएम औरैया ने बताया कि जिलाधिकारी न्यायालय से गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत नोटिस पूर्व में दी जा चुकी है और शनिवार को घर को सील कर दिया गया।