1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली से लेकर यूपी तक…बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर तेज बारिश

दिल्ली से लेकर यूपी तक…बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर तेज बारिश

दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश गर्मी की मार को झेल रहा था, भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. लोगों को गर्मी से राहल भी नहीं मिल पा रही थी.

By up bureau 

Updated Date

दिल्ली। दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत पूरा देश गर्मी की मार को झेल रहा था, भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. लोगों को गर्मी से राहल भी नहीं मिल पा रही थी.

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

अब दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक मौसम ने करवट ली है. मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. आज 27 जून को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दे दी है. बुलंदशहर और बदायूं में बारिश ने लोगों को बहुत राहत पहुंचाया है. वहीं दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई.उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.सुबह से देश की राजधानी तेज बारिश हो रही.

वहीं प्रदेश में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की चेतावनी है. आज यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश की चेतावनी है. बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर में बारिश की संभावना है.वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा, लखीमपुर में बारिश की भारी चेतावनी है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com