त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई नामी होटल है. इन्हीं में से एक है गोमती नगर का “हयात” होटल…जिसमें कई बड़े-बड़े कार्यक्रम होते है.
Updated Date
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई नामी होटल है. इन्हीं में से एक है गोमती नगर का “हयात” होटल…जिसमें कई बड़े-बड़े कार्यक्रम होते है.
अब गोमती नगर के इसी “हयात” होटल में FSDA की छापेमारी हुई है.सामानों की जांच के दौरान 16 प्रोडक्ट एक्सपायर मिले है. कहा जा रहा है कि खाना खाने के बाद व्यापारी की तबीयत खराब हुई थी. पीड़ित जोगिंदर की शिकायत पर अधिकारी हयात पहुंचे थे.
बता दें कि पीड़ित व्यापारी ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी थी. और बताया कि हयात होटल में एक्सपायर प्रोडक्ट्स का प्रयोग हो रहा है.