गदर-2 ने लगातार सफलता के झंडे गाड़ते हुए KGF-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की शनिवार को 13.75 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ अब तक कुल कमाई 439.95 करोड़ हो गई है। इसी के साथ गदर-2 बॉलीवुड इंडस्ट्री की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वली हिंदी फिल्म बन गई है।
Updated Date
मुंबई। गदर-2 ने लगातार सफलता के झंडे गाड़ते हुए KGF-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की शनिवार को 13.75 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ अब तक कुल कमाई 439.95 करोड़ हो गई है। इसी के साथ गदर-2 बॉलीवुड इंडस्ट्री की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वली हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म ने रिलीज के 16 दिन के अंदर ही यह कारनामा कर दिखाया है।बता दे कि KGF-2 के हिंदी वर्जन ने 434.70 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।जिसका रिकार्ड गदर-2 ने 16 दिन में तोड़ दिया।और इसी रिकार्ड के साथ गदर-2 हिंदी फिल्म इतिहास की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
कमाई के मामले में सिर्फ दो फिल्में, बाहुबली-2 (हिंदी वर्जन) और शाहरुख खान की पठान ही गदर-2 से आगे है।गोरतलब है कि पठान ने 543 करोड़ रुपए की टोटल कमाई की थी तो वहीं बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन ने 510 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम बिजनेस किया था।
हालांकि गदर-2 को लेकर एनालिस्ट का कहना है कि कमाई आगो भी जारी रहेगी।मगर इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ने में कितना वक्त लगता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा।