अंबाला। अंबाला का एक घर जुआरियों का अड्डा बना हुआ था। जहां पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपए बरामद किए। पुलिस ने 2 जुआरियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अंबाला में जुआरियों के अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है। अंबाला का एक घर जुआरियों का अड्डा बना हुआ था। जिस पर पुलिस ने रेड कर जुआरियों को धर दबोचा है।
पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
जुआरियों ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
सदर थाना एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार नंबर चौकी इलाके के अंदर एक घर में गुरविंदर नामक युवक जुआ अड्डा चला रहा है। इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर रेड की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि कमरे में एक हरीश नामक युवक को भी बंद कर रखा है। जब पुलिस दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो जुआरियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की।
पुलिस ने जुआरियों से रेड के दौरान 2 लाख से ज्यादा रुपए बरामद किए व गुरविंदर सहित सुरेंद्र पाल सिंह सैंटी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।