Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः गिरोह बनाकर जमीन का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

उत्तराखंडः गिरोह बनाकर जमीन का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

हरिद्वार। हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरोह बनाकर जमीनों का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- उत्तराखंडः बंद मकान में चोर देख मकान मालिक ने मोबाइल में देखा लाइव तो भेज दी पुलिस, लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी सोमदत्त ने रुड़की निवासी शमशाद, मुस्तकीम, अजीम अहमद, अजीम की पत्नी व रियासत के विरूद्ध जमीन बेचने के नाम पर सोमपाल से 29 लाख 5 हजार रुपए हड़पने व घर में घुसकर मारपीट,गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नामजद कराए गए आरोपियों का एक गैंग है। जिसका उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क है। ये लोग योजना बनाकर सीधे सादे लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसों की ठगी करते हैं।

घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने इस गैंग के सदस्यों में से 1- शहजाद पुत्र मौ. अख्तर निवासी ग्रीन पार्क कालोनी रूडकी थाना सिविल लाइन रूडकी, हरिद्वार, 2- आमीर अफरीदी पुत्र आकिल निवासी ग्राम खेलपुर नसरूल्लापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्ववार व  बृजपाल चौहान पुत्र करम सिंह निवासी गली नं. 249 रूड़की रोड कृष्णा नगर मेरठ थाना पल्लवपपुरम जिला मेरठ को उनके निवास स्थान से दर्ज मुकदमें के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो लाख नगद व जाली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस गैंग के सदस्य भोले भाले लोगों को जमीन खरीदने-बेचने में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर जालसाजी कर रकम हड़प लेते थे। गैंग में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर गैंग की महिला सदस्यों सहित फरार अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

पढ़ें :- उत्तराखंडः स्मैक तस्कर पकड़ाया, भेजा जेल
Advertisement