नई दिल्ली । टीचर का देश में काफी अहम रोल है गुरू के रूप में इनको ही पूजा जाता है और सम्मान दिया जाता है ऐसे तो हर दिन शिक्षक के लिए होता है लेकिन एक दिन खास बनाया गया है शिक्षको को सम्मानित करने के लिए वो आज का दिन है यानि की 5 सितंबर जी हां यह सभी को पता है कि आज के दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है पर यह कम लोगों को पता है कि उन्हें उपहार में दे क्या तो चलिए बताते है कि क्या गिफ्ट दे सकते हो।
किताबें – किताबों के बिना किसी भी शिक्षक की कल्पना नहीं की जा सकती। हर टीचर को किताब पढ़ना पसंद होता है। इसलिए आपको अपने टीचर की पसंद की किताब के बारे में पता करना होगा।
फिटनेस किट – कहते हैं कि फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे। आपके टीचर इतने बिजी रहते हैं कि वो सेहत पर कम ही ध्यान दे पाते होंगे। अगर आपको ऐसा लगता है तो इस बार अपने टीचर की सेहत को ध्यान में रखकर आप उनको फिटनेस किट गिफ्ट में दे सकते हैं।
स्मार्ट वॉच -आप अपने टीचर को स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं। ये काफी यूजफुल होती हैं। इनसे आपके टीचर समय के साथ भी चलेंगे और उनका शैड्यूल भी सही रहेगा।
कॉफी मग – अपने टीचर को इस बार प्यारे प्यारे प्रिंट वाले कॉफी मग दीजिए। इन कॉफी मग पर प्यारे कोट्स हो या फिर आपके साथ उनकी फोटोज। वो जब भी इन कप में कॉफी पिएंगे तो आपको याद जरूर करेंगे।