Moscow To Goa Flight: मास्को से गोवा आ रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद प्लेन को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है।उज्बेकिस्तान में फ्लाइट की लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जा रही है.
Updated Date
Moscow To Goa Flight: एक बड़ी खबर गोवा एयरपोर्ट से सामने आ रही है। आपको बता दें कि, मास्को से गोवा जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद प्लेन को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है। सूत्रों के अनुसार, रूस की राजधानी मास्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान में शनिवार तड़के बम की धमकी मिली। इसके बाद विमान को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
गोवा लैंडिंग से पहले विमान किया गया डायवर्ट
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान को सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था। उन्होंने कहा कि अजूर एयर द्वारा संचालित फ्लाइट (AZV2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले डायवर्ट किया गया है। अधिकारी ने कहा डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को 12.30 बजे विमान में बम लगाए जाने के बाद एक ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद विमान को डायवर्ट किया गया।
मॉस्को-गोवा फ्लाइट की जामनगर में हुई थी लैंडिंग
बता दें कि यह घटना ऐसे समय हुई है, जब मास्को से गोवा जाने वाली एक उड़ान में पिछले सप्ताह ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद मॉस्को-गोवा फ्लाइट की गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की गई थी।
डाबोलिम हवाई अड्डे को अलर्ट पर रखा गया
पुलिस उपाधीक्षक सलीम शेख ने बताया कि धमकी भरे मेल के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे को अलर्ट पर रखा गया है और गोवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी), आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और डॉग स्क्वाड के कर्मियों को ऐहतियात के तौर पर तैनात किया गया है।