Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: गोपालगंज का दूसरा इथेनॉल फैक्ट्री सिधवलिया में बनकर तैयार, 22 दिसंबर को सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

Bihar News: गोपालगंज का दूसरा इथेनॉल फैक्ट्री सिधवलिया में बनकर तैयार, 22 दिसंबर को सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Gopalganj newsबिहार के गोपालगंज जिले में दूसरा इथेनॉल फैक्ट्री सिधवलिया में बन कर तैयार हो गया है,CM नितीश कुमार 22 दिसंबर को इसका उद्घाटन करेंगे,जिसकी तैयारी जिला प्रशासन और चीनी मिल प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी गई है, इथेनॉल एक प्रकार का अल्कोहल होता है,इसका इस्तेमाल पेट्रोल के साथ एक निश्चित अनुपात में मिलाकर किया जाता है,मगध शुगर एनर्जी प्रा.लि. के एजीएम आशीष खन्ना ने बताया कि इथेनॉल फैक्ट्री पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है.

पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी

उन्होंने बताया कि सीएम के हाथों इसका उद्घाटन किया जायेगा. इथेनॉल फैक्ट्री में सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिली है. उन्होंने बताया कि चीनी मिल में पहले से 18 मेगावाट बिजली तैयार होती है. सुगर मील और बिजली उत्पाद के साथ-साथ एक और बड़ी उपलब्ध इथेनॉल फैक्ट्री के रूप में जुड़ गयी है. वहीं, गोपालगंज में पहले से बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी में सोनासती ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड भी है, जिसमें इथेनॉल फैक्ट्री चलती है.

इथेनॉल का उत्पादन गन्ने से होता है. चीनी मिल से निकलने वाली गन्ने की शीरे से इथेनॉल का उत्पाद किया जायेगा. पहला इथेनॉल उत्पादन फैक्ट्री होगा, जो पूरे इलाके के लिए नजीर बनेगा. सरकार इथेनॉल फैक्ट्री को लगाने पर जोर दे रही है.मगध शुगर एनर्जी प्रा.लि. के एजीएम आशीष खन्ना ने बताया कि इथेनॉल फैक्ट्री पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. प्रतिदिनि 75 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पाद होगा

Advertisement