Gopalganj news:बिहार के गोपालगंज से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है,गोपालगंज में पिकअप और साइकिल की जोरदार टक्कर हुई जिसमें साइकिल सवार 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई,इसके साथ ही पिकअप पलट जाने से उसपर भी सवार दो लोगों की मौत हो गयी,यह घटना गुरुवार रात 10 बजे की है.
पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी
यह पूरा मामला फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहा गांव की है.मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव से रमेश पांडेय की बेटी का तिलक गुरुवार को उत्तर प्रदेश में गया था. रात में ही तिलक समारोह से पिकअप वाहन लौट रहा था. मिश्र बतरहां गांव के पास पहुंचते ही चालक अनियंत्रित हो गया और पिकअप वाहन पलट गया. हादसा होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी.
वहीं, मृतकों की पहचान मीरगंज थाने के कालोपट्टी गांव के 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, इसी गांव के निवासी 35 वर्षीय अमरजीत चौहान, फुलवरिया के मिश्र बतरहा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार और 25 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है.हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं, हादसा होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.