Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘बिग ब्रदर’ से मिली पॉपयूलैरिटी और इंडिपेंडेट रहने की सीख, इस अभिनेत्री ने कही ये बात

‘बिग ब्रदर’ से मिली पॉपयूलैरिटी और इंडिपेंडेट रहने की सीख, इस अभिनेत्री ने कही ये बात

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। अपनी फिटनेस के लिए चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्‌टी की फिल्म ‘सुखी’ जल्द ही आने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन पर बिजी हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर में ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो ‘बिग ब्रदर’ के खास होन पर बात की। साथ ही शिल्पा ने बताया कि कैसे इस बिग बद्रर के बाद उन्होने अपनी लाईफ में इंडिपेंडेंट होना सीखा है।

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

शिल्पा ने बताया कि इससे पहले वे पूरी तरह से अपनी मां पर निर्भर रहती थी। उनके हर शूट और हर फैसले में मां उनके साथ होती थी।बिग बद्रर में पहली बार उन्होने अकेले रहकर इंडिपेंडेंट रहना सीखा जो जीवन में उनके बहुत काम आया।

90 के दशक में भले ही शिल्पा की कई फिल्में हिट रही हों पर उन्हें कभी भी टॉप एक्ट्रेस का दर्जा नहीं मिला। हालांकि, 2007 में ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो ‘बिग ब्रदर’ की विजेता बनने के बाद उनकी लाइफ में बहुत बड़ा चेंज आया।

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, ‘इस शो ने मुझे फिल्मों से ज्यादा पापुलैरिटी दी। कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें फिल्मों से भी वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जो मुझे इस शो से मिल गई। यह मेरे लिए लाइफ चेंजिंग शो रहा।’

पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
Advertisement