मुंबई। गदर- 2 में मुस्कान का किरदार निभाकर सबसे दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस सिमरत कौर इन दिनों चर्चा में हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम
मुंबई में पली-बढ़ी सिमरत ने साउथ इंडस्ट्री की होते हुए भी गदर-2 में मुस्कान का अहम किरदार निभाया है।जिसमें उनकी अदायगी को लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह तो नहीं कहूंगी कि मैं बाजीगर हूं, पर यह सच है कि मुझसे पहले 600 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था।
इस किरदार के लिए लम्बे समय से ऑडिशन चल रहा था। मेरा सिलेक्शन तो बहुत बाद में हुआ तब तक पालमपुर की शूटिंग खत्म हो चुकी थी। वहां ऑडिशन देने गई थी, तब पता चला कि मेरे अलावा छह और लड़कियां इस रोल के लिए आई हैं।
मैं तो इतना कह सकती हूं कि इन 600 लड़कियों में से शायद मैं फिट बैठ रही होऊंगी, इसलिए मेरा सिलेक्शन हो गया। कई बार लुक टेस्ट दिए दो महीने का लम्बा इंतज़ार किया तब कर मेरा रोल पक्का हुआ। ऐसी पिक्चर आसानी से नहीं मिलती, अगर आसानी से मिल जाए तो फिर उसका मजा ही क्या है।