1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत सरकार ने 3 YouTube चैनलों पर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में कसा श‍िकंजा, आज तक लाइव, सरकारी अपडेट, न्यूज हेडलाइन यूट्यूब चैनलों पर रोक

भारत सरकार ने 3 YouTube चैनलों पर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में कसा श‍िकंजा, आज तक लाइव, सरकारी अपडेट, न्यूज हेडलाइन यूट्यूब चैनलों पर रोक

YouTube Channels Ban:भारत सरकार ने फेक न्यूज फैलाने वाले 3 YouTube चैनलों पर रोक लगा दी है,PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने इन चैनलो का पर्दाफाश किया है.भारत सरकार के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने फेक न्‍यूज फैलाने वाले 3 यू्ट्यूब चैनलों (आज तक लाइव, सरकारी अपडेट, न्यूज हेडलाइन) पर लगाम कसी है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

New Delhi: भारत सरकार ने फेक न्यूज फैलाने वाले 3 YouTube चैनलों पर रोक लगा दी है,PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने इन चैनलो का पर्दाफाश किया है.भारत सरकार के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने फेक न्‍यूज फैलाने वाले 3 यू्ट्यूब चैनलों (आज तक लाइव, सरकारी अपडेट, न्यूज हेडलाइन) पर लगाम कसी है,यह यूट्यूब चैनल भारत के सर्वोच्च न्यायालय, भारत के मुख्य न्यायाधीश और भारत के प्रधान मंत्री के लाखों बार देखे जाने वाले नकली वीडियो का प्रचार प्रसार कर रहे थे. पीआईबी तथ्य जांच इकाई ने इन फेक वीड‍ियो का भंडाफोड़ किया है और इन यूट्यूब चैनलों पर रोक लगाई है

पढ़ें :- अरावली विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध तेज

भारत के चुनाव आयोग, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर गलत सूचना फैला रहे ये चैनल पीआईबी द्वारा तथ्य-जांच किए गए. इन YouTube चैनलों के लगभग 33 लाख ग्राहक थे. वहीं इन चैनलों पर करीब 30 करोड़ से ज्‍यादा बार वीड‍ियो को देखा गया है. यूट्यूब चैनल ‘News Headlines’ के करीब दस लाख सब्‍सक्राइबर्स हैं. पीआईबी तथ्य जांच इकाई ने फेक न्‍यूज के ल‍िए इसका भंड़ाफोड़ कर इस पर रोक लगाई है.

बताते चलें क‍ि गत स‍ितंबर माह में भी केंद्र सरकार ने धार्मिक समुदायों के बीच घृणा फैलाने के इरादे से कंटेंट में छेड़छाड़ करने और फर्जी खबरें प्रसारित करने के लिए 10 यूट्यूब (YouTube) चैनलों के 45 वीडियो को भी ब्लॉक किया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस बात की जानकारी दी थी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया था क‍ि जिन वीडियो को ब्लॉक किया गया है,उन्हें कुल मिलाकर 1.30 करोड़ बार देखा जा चुका है और उनमें दावा किया गया है कि सरकार ने कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकार छीन लिए हैं. ठाकुर ने कहा था क‍ि इन चैनलों में ऐसी सामग्री थी, जो समुदायों के बीच भय और भ्रम फैलाती है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com