सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकार ने बड़ी सौगात दी। धामी मंत्रिमंडल ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10% क्षैतिज आरक्षण के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
Updated Date
देहरादून। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकार ने बड़ी सौगात दी। धामी मंत्रिमंडल ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10% क्षैतिज आरक्षण के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
इस पर धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि मुझे आशा है कि राज्यपाल के पास फाइल जाने के बाद उस पर मुहर लग जाएगी। विनोद चमोली ने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखंड के लिए अपनी शहादत दी और संघर्ष किया, सालों तक सड़कों पर लडाइ की और नौकरी से वंचित रहे उन आंदोलनकारियों के परिवारवालों को उसका फायदा मिलना चाहिए।
विनोद चमोली ने कहा कि मुझे आशा है कि विधानसभा में इसे क्लीयरेंस मिल जाएगी और राज्यपाल की इस पर मुहर लगेगी।