कुछ लोगों को लाल टमाटर ज्यादा पसंद है जो कि कच्चा खा लेते है तो कुछ लोगों के मन को हरा टमाटर भाता है चलिए जानते है कौन-सा ज्यादा फायदेमंद है?
Updated Date
नई दिल्ली । अगर आप सब्जी बनाते है तो आपकी सब्जी में भले कितना भी मिर्च मसाला क्यों ना हो आपको तब तक ज्यादा मजा नहीं आएगा जब तक सब्जी में टमाटर ना डला हो लेकिन टमाटर के रेट काफी ज्यादा भी इससे इत्तर हटकर लोग टमाटर सब्जी में डालते है जिससे सब्जी का टेस्ट काफी ज्यादा बढ़ जाता है। काफी लोग ऐसे है जो टमाटर को कच्चा भी खाना पसंद करते है पक्का हुआ टमाटर को हर कोई खाता है चलिए जानते है कि कच्चा टमार अच्छा है कि पक्का ?
दोनों ही टमाटर एक ही टमाटर के रूप होते है फर्क सिर्फ इतना होता है कि एक टमाटर कच्चा होता है तो एक टमाटर पक्का होता है दोनों में थोड़ा बहुत ही अंतर होता है पोषण की बात करें तो हरे टमाटर का कोई जवाब नहीं है। हरे टमाटर में विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन के साथ ही कई पोषक तत्व मौजूद रहते है। सिर्फ इतना ही नहीं आंख की रोशनी से लेकर शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है हरा टमाटर लेकिन हरे टमाटर के मुकाबले लाल टमाटर में थोड़ा से खट्टास होता है चलिए और भी फायदे जानते है।