Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajasthan news:जयपुर में किराना कारोबारी ने खुद को मारी गोली, लगातार मिल रही धमकी से था परेशान

Rajasthan news:जयपुर में किराना कारोबारी ने खुद को मारी गोली, लगातार मिल रही धमकी से था परेशान

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jaipur news:राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में किराना कारोबारी ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली है,कारोबारी का नाम मनमोहन सोनी था,यह घटना बुधवार की है जब मनमोहन सोनी ने पिस्टल से खुद को गोली मार ली,गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार वाले बैडरूम में पहुंचे तब तक मनमोहन पूरी तरह से लहूलुहान हो गया था,परिवार वाले मनमोहन को लेकर कांवटिया अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया,इस घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर एसीपी महेंद्र गुप्ता व थानाप्रभारी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे,और जांच के लिए
एफएसएल टीम को बुलाया गया,पुलिस ने कारोबारी के बैडरूम से पिस्टल भी बरामद कर ली

पढ़ें :- पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि, बेटे सचिन पायलट, अशोक गहलोत समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मनमोहन सोनी अपने परिवार वालों के साथ आरपीए रोड पर स्वर्णकार कॉलोनी में रहता था,पानीपेचन पर उनका डिपार्टमेंटल स्टोर था,खुदकुशी के बाद मनमोहन सोनी के परिजनों ने एक रिटायर पुलिस अफसर के बेटे सत्यार्थ तिवाड़ी सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगाए है. पत्नी नीतू ने रिपोर्ट में बताया कि सत्यार्थ उनके पति के साथ पिछले कई वर्षों से फाइनेंस का काम करता था.

कारोबारी की पत्नी नीतू व सगे भाई का आरोप है कि गहरी दोस्ती का फायदा उठाकर सत्यार्थ ने मनमोहन का मकान गिरवी रखवा दिया और करीब 6 करोड़ रुपए प्राप्त कर लिए. मनमोहन ने रुपए लौटाने के लिए कहा तो सत्यार्थ पहले टालता रहा. फिर अपने रिश्तेदारी में परिचित पुलिस अफसरों, एक हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर सहित कुछ लोगों ने धमकियां दिलवानी शुरू कर दी.

मामला शास्त्री नगर पुलिस और कोर्ट तक पहुंच गया. लेकिन, कहीं से भी मनमोहन को राहत नहीं मिल रही थी. कुछ अरसे पहले भी किया था विषाक्त गोली खाकर खुदकुशी का प्रयास किया गया था. वहीं, आरोपी लोग धमकियां देकर दबाव बना रहे थे. कुछ वक्त पहले भी परेशान होकर मनमोहन ने विषाक्त गोलियां खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था. लेकिन, वह बच गया. तब भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार, परेशान होकर मनमोहन साेनी ने बुधवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध
Advertisement