दिसंबर 2021 में GST संग्रह में 13 फीसदी का इजाफा।
Updated Date
नई दिल्ली, 01 जनवरी । नए साल में आर्थिक र्मोचे पर सरकार के लिए अच्छी खबर सामने आई है। माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह दिसंबर, 2021 में 1.29 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को ये जानकारी दी।
✅ Rs 1,29,780 crore gross #GSTRevenue collection for December 2021
✅ Revenues for December 2021 are 13% higher than #GSTRevenue in the same month last year and 26% higher than the #GSTRevenue in December 2019
Read More 👉 https://t.co/nwGpZUamru pic.twitter.com/1Jhbz9Qg1X
— CBIC (@cbic_india) January 1, 2022
पढ़ें :- Market Buzzes : अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार, 15 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार- कैट
हालांकि दिसंबर महीने में GST संग्रह नवंबर, 2021 के 1.31 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से कम रहा है। दिसंबर, 2021 में लगातार छठे महीने सरकार का GST राजस्व संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। पिछले साल की इसी समान अवधि की तुलना में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है।
✅ Rs 1,29,780 crore gross #GSTRevenue collection for December 2021
✅ Revenues for December 2021 are 13% higher than #GSTRevenue in the same month last year and 26% higher than the #GSTRevenue in December 2019
Read More ➡️ https://t.co/vNWHabURBT
(1/2) pic.twitter.com/P9Ca16krGtपढ़ें :- Gold And Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमत में जोरदार उछाल, 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचा सोना
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 1, 2022
वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि दिसंबर, 2021 में सकल GST संग्रह 1,29,780 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) का हिस्सा 22,578 करोड़ रुपये, राज्य GST (SGST) का हिस्सा 28,658 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) का हिस्सा 69,155 करोड़ रुपये रहा। IGST में वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 37,527 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 9,389 करोड़ रु. का उपकर (614 करोड़ वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) भी शामिल है।
गौरतलब है कि दिसंबर, 2021 में GST संग्रह इससे पिछले साल के 1.15 लाख करोड़ रुपये से 13 फीसदी अधिक है। GST संग्रह दिसंबर, 2019 से 26 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में औसत जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये प्रतिमाह रहा है। जबकि पहली तिमाही में ये 1.10 लाख करोड़ रुपये और दूसरी तिमाही में 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा था।