1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gurugram News: नोएडा के ट्विन टॉवर्स की तर्ज पर गुरुग्राम के चिंतल्स पारादीसो सोसायटी के D टॉवर को किया जाएगा ध्वस्त

Gurugram News: नोएडा के ट्विन टॉवर्स की तर्ज पर गुरुग्राम के चिंतल्स पारादीसो सोसायटी के D टॉवर को किया जाएगा ध्वस्त

Supertech twin tower:हरियाणा के गुरुग्राम के चिंतल्स पारादीसो सोसायटी के D टॉवर को गिराया जाएगा,चिंतल्स पारादीसो सोसायटी में एक इमारत की छत का एक हिस्सा गिर गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे ,इस हादसे के 9 महीने बाद गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने D टॉवर को गिरने की बात कही है,D टॉवर को IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की स्ट्रक्चरल ऑडिट में रहने योग्य नहीं पाया गया है,और इसके निर्माण में घटिया सामानों का इस्तेमाल किया गया था

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Hariyana News:हरियाणा के गुरुग्राम के चिंतल्स पारादीसो सोसायटी के D टॉवर को गिराया जाएगा,चिंतल्स पारादीसो सोसायटी में एक इमारत की छत का एक हिस्सा गिर गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी,जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे,इस हादसे के 9 महीने बाद गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने D टॉवर को गिरने की बात कही है,D टॉवर को IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की स्ट्रक्चरल ऑडिट में रहने योग्य नहीं पाया गया है,और इसके निर्माण में घटिया सामानों का इस्तेमाल किया गया था

पढ़ें :- 2026 India Rules Change: क्या बदलेगा आपकी ज़िंदगी में

सोसायटी के टावर ई और टावर एफ के भी सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट भी जल्द जारी की जाएगी. अब गुरुग्राम प्रशासन ने टॉवर डी को गिराने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि इसके बारे में विस्तृत आदेश सोमवार को जारी किया जाएगा. जिसमें बताया गया है कि टॉवर को कब और कैसे तोड़ा जाएगा. चिंतल्स पारादीसो सोसायटी के टॉवर डी में 50 से ज्यादा फ्लैट हैं.इस बीच गुरुग्राम जिला प्रशासन ने बिल्डर को टॉवर डी के आवंटियों के दावे का निपटारा करने या उन्हें आर्थिक मुआवजा देने या निर्धारित समय सीमा के भीतर नया फ्लैट देने का आदेश जारी किया.

गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि ‘हम गुरुग्राम के सेक्टर-109 में चिंतल्स पारादीसो सोसायटी के टॉवर डी को ध्वस्त करने का आदेश पारित करेंगे.’ यादव ने आगे कहा कि आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट में कहा गया है कि इमारत में क्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई. उन्होंने कहा ई और एफ टॉवरों को गिराने का भी निर्देश दिया जा सकता है. क्योंकि बालकनियां कमजोर हो रही हैं और फर्श खराब नजर आ रहा है. यादव ने कहा कि नोएडा के सुपरटेक ट्विन टॉवर्स की तर्ज पर टॉवर डी को गिराया जाएगा. गुरुग्राम जिला प्रशासन इस मामले को लेकर लगातार नोएडा प्राधिकरण के संपर्क में है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com