घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच-22 के कटरमाला चौक की है. मरने वालों में ड्राइवर, खलासी और एक गैस वेल्डिंग करने वाला मिस्त्री बताया जा रहा है.
Updated Date
हाजीपुर: बिहार के वैशाली में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोढिया पुल के निकट बुधवार को पेट्रोलियम टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.घटना कटरमाला चौक की है. ब्लास्ट से हुई तेज आवाज के बाद आसपास के लोग जुट गए. ब्लास्ट के बाद पेट्रोल टैंकर का पिछला हिस्सा फटकर सड़क पर गिर गया. मृतकों में टैंकर का चालक एवं खलासी समेत दुकानदार वकील शामिल है.
वेल्डिंग दुकानदार इसी थाना क्षेत्र के बेलवर गांव का वकील सहनी समेत टैंकर के चालक और खलासी के शव के चीथड़े उड़ गए. बताया जाता है कि ब्लास्ट के दौरान वकील सहनी हवा में करीब 10 फीट उड़ गया.तेज आवाज के कारण वहां अफरातफरी मच गई. मरने वाले लोगों का चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है. मृतकों में ड्राइवर, खलासी और एक गैस वेल्डिंग करने वाला मिस्त्री बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद चश्मदीद मुन्ना भगत ने बताया कि वेल्डिंग कराने के लिए मुजफ्फरपुर की तरफ से पेट्रोल टैंकर वाली गाड़ी आई.