1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Haryana News: नकली मैगी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को किया गया गिरफ्तार

Haryana News: नकली मैगी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को किया गया गिरफ्तार

नकली मसाल बनाने वाली फैक्ट्री से पुलिस ने 19,200 पीस नकली मैगी मसाला बरामद किया है ,मैगी मसाला के सैंपल को भेजा गया लैब

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Haryana News: मैगी आज कल सभी लोगो की पसंद बन गयी है,बच्चो से लेकर बड़े सभी मैगी को पसंद करते है ,मैगी से जुड़ी अक खबर सामने आई है ,फ़रीदाबाद मे एक फक्ट्री में काफी दिनो से मैगी मसाला के नाम पे नकली मैगी मसाला बना कर बेचा जा रहा था , क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने शहर के पल्ला एरिया में नकली मैगी मसाला बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा काफी मात्रा में नकली मैगी मसाला के साथ पैकिंग मशीन व मैगी मसाला के खाली रैपर भी बरामद हुआ है ,पुलिस ने 19,200 पीस तैयार नकली मैगी मसाला के पैकीट को भी अपने पास ले लिया है और सेंपल को टेस्ट के लिए भेजवा दिया गया है

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

फरीदाबाद DCP क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने फैक्ट्री पे छापेमारी कर के नकली मैगी मसाला का भंडाफोड़ किया है,पुलिस ने बताया की फैक्ट्री के मालिक का नाम ललित (40) है, जो पलवल के बामणी खेड़ा गांव का रहने वाला है, फिलहाल वो फरीदाबाद में रह रहा था, क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की ललित नकली मैगी मसाला बना कर ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में पैक करके मार्केट में सप्लाई करवाता है ,इस सूचना पे कारवाही करते हुये क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

पूछताछ करने पर आरोपी ( ललित ) कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद आरोपी पर धोखाधड़ी और नकली खाद्य पदार्थ बनाने का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दि गयी है , खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा मैगी मसाला के सैंपल लेकर लैब भिजवा दिए गए हैं. रिपोर्ट आने पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com