तपती हुई गर्मी से मौसम ने अपनी जोरदार करवट लिया है। ऐसे में राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Updated Date
लखनऊ। तपती हुई गर्मी से मौसम ने अपनी जोरदार करवट लिया है। ऐसे में राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से फिर मानसून अपनी रफ्तार पकड़ेगा. उन्होंने कहा है कि राजधानी लखनऊ में अगले तीन दिनों तक बरसात का दौर जारी रह सकता है।
आपको बता दें कि यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी। लखनऊ में अगले 3 दिन होगी झमाझम बारिश। मौसम विभाग ने वज्रपात की भी चेतावनी जारी की। गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट। पूर्वांचल के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट. लखनऊ में अगले 3 दिन तक रुक-रुककर बारिश होगी।
ऐसे में मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जनपदों में अर्लट जारी किया है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र में अलर्ट…मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, देवरिया में अलर्ट, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा में अलर्ट जारी, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी के लिए अलर्ट, हमीरपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ में वज्रपात की भी चेतावनी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में अलर्ट जारी। इन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।