1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा महामुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा महामुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

झारखंड की राजधानी रांची को एक और इंटरनेशन मैच की मेजबानी का मौका मिला है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में टी20 मुकाबला खेला जायेगा. न्यूजीलैंड जनवरी में भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी है. क्रिकेट प्रेमियों को रांची में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का अवसर मिलेगा. जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा.

पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?

नये साल की शुरुआत में ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशख़बरी

नये साल की शुरुआत के साथ पहले महीने में ही यह शानदार मौका क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा. मैच 27 जनवरी को खेला जायेगा. बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. भारत औक न्यूजीलैंड के बीच नये साल में 6 मैचों की खेली जायेगी. न्यूजीलैंड इस सीरीज के लिए भारत आ रहा है. सीरीज खेलने के लिए कई जगहों को चुना गया है जिसमें रांची भी शामिल है. न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड
वनडे सीरीज

पहला वनडे : 18 जनवरी 2023 – हैदराबाद.

पढ़ें :- क्या विराट-रोहित के साथ हुआ अन्याय? बिश्नोई ने BCCI पर उठाया सवाल!

दूसरा वनडे : 21 जनवरी 2023 – रायपुर.

तीसरा वनडे : 24 जनवरी 2023 – इंदौर.

टी20 सीरीज

पहला टी20 : 27 जनवरी 2023 – रांची.

दूसरा टी20 : 29 जनवरी 2023 – लखनऊ.

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

तीसरा टी20 : 01 फरवरी 2023 – अहमदाबाद.

टी- 20 का आगाज रांची से ही होगा

3 मैचों की टी-20 श्रृंखला की शुरुआत 27 जनवरी से होगी. पहला ही मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाना है.इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 12 फरवरी 2016 को हुआ था. भारत और श्री लंका के बीच यह मैच खेला गया था. बाद दूसरा टी-20 मैच सात अक्टूबर 2017 को आस्ट्रेलिया के साथ हुआ. 19 नवंबर 2021 को भारत व न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच हुआ. इस मैदान पर 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गये हैं.रांची में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 2016 में हुआ था .

40 हजार से ज्यादा दर्शकों की है क्षमता

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कई मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के भी कई मुकाबलों की मेजबानी की है. इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जनवरी 2013 को खेला गया था. स्टेडियम की क्षमता करीब 40,000 दर्शकों की है. इस स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल 12 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जबकि, आखिरी टी20 मुकाबला 19 नवंबर 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com