New Delhi: एक नाइजीरियाई महिला को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर 30 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, एक सीमा शुल्क अधिकारी ने बुधवार को कहा। सोमवार को दोहा के रास्ते लागोस से आने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।
पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार
अधिकारी ने बताया कि महिला के पास से करीब 4 किलो हेरोइन, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है, जिसे एक बैग के अंदर छिपाकर रखा गया था, बरामद किया गया।
उन्होंने कहा कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया।
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक नाइज़ीरियन महिला को 4 किलो हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे इस हेरोइन की कीमत तकरीबन 30 करोड़ रूपए है. नाइज़ीरियन महिला यात्री बैग के कैविटी मे छुपा कर इस ड्रग को हिंदुस्तान लाई थी। @indiatvnews @Delhicustoms pic.twitter.com/VVcsnT8hWn
— Abhay parashar (@abhayparashar) November 2, 2022
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बड़े दांव और दिलचस्प मुकाबले
विडियो में आप देख सकते है की किस प्रकार ड्रग्स को छुपाया गया है।
बीते मई के महीने में भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से DRI ने 62 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) जब्त की थी। इस खेप की बरामदगी एयरपोर्ट के कार्गों कॉम्प्लेक्स से हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 434 करोड़ रुपये बताई जा रही थी।
डीआरआई ने 10 मई को ऑपेरशन ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ के तहत यह बरामदगी की । जब्त की गई हेरोइन को 126 ट्रॉली बैगों के खोखले धातु ट्यूबों के अंदर छिपाकर रखा गया था। युगांडा के एंटेबे से आया कार्गो दुबई होते हुए एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली पहुंचा था।