Chandigarh Hit And Run: एक दिल देहला देने वाली घटना चंडीगढ़ से सामने आ रही है जहां एक 25 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार कर ने टक्कर मार दी। यह घटना तब हुई जब महिला आवारा कुत्ते को खाना खिला रही थी। हिट एंड रन की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला के सिर में चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
घटना शनिवार की है. युवती के परिजनों ने बताया कि उसके सिर में चोट आई है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवती कुत्ते को खाना खिला रही है. इसी दौरान बगल में सड़क पर एक महिंद्रा थार एसयूवी दिखाई देती है. गाड़ी तेजी से यू टर्न लेती है और युवती को टक्कर मारते हुए वहां से चली जाती है. वीडियो में महिला तड़पती दिखाई देती है. युवती का नाम तेजस्विता है.
Thar चालक ने सड़क किनारे कुत्ते को खाना खिला रही 25 साल की लड़की को रौंदा. घटना के बाद मौके से फरार हुआ शख्स.#thar #accident #Hitandrun #chandigarh pic.twitter.com/nLRZDKpPdU
— Mansi Nargwani (@mansinargwani) January 16, 2023
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
कोई मदद के लिए नहीं रुका
थार की टक्कर लगने के बाद युवती छिटककर दूसरी तरफ आ गिरी. उसकी मां उसे खून से लथपथ देखकर बेहाल हो गई थीं. उन्होंने बताता कि कोई भी मदद के लिए नहीं रुका. उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया.
तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने बताया युवती ने स्नातक की डिग्री पूरी की है और इस समय सिविल सर्विस की परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. वह अपनी मां के साथ अक्सर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने जाया करती थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गाड़ी और ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
रैश ड्राइविंग के मामलों में तेजी
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
ऐसा ही एक मामला पहले भी सामने आ चुका है। हाल के दिनों में बढ़े भयानक हादसों के चलते रैश ड्राइविंग एक फिर से सुर्खियों में हैं. सबसे ताजा मामला इसी साल 1 जनवरी की सुबह दिल्ली के कंझावाला का है, जिसमें एक युवती का पैर एक्सीडेंट के बाद कार में फंस गया. इसके बाद युवती को 12 किलोमीटर तक सड़कों पर घसीटा गया. युवती की मौत दर्दनाक मौत हो गई थी.