यूपी की सियासत में जारी पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपचुनाव और सरकार पर हमलों के बीच उत्तर प्रदेश के काशी जिले में सपा का नया पोस्टर सामने आया है।
Updated Date
वाराणसी। यूपी की सियासत में जारी पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपचुनाव और सरकार पर हमलों के बीच उत्तर प्रदेश के काशी जिले में सपा का नया पोस्टर सामने आया है। इसमें पूर्व CM अखिलेश यादव और सांसद राहुल गांधी का कुरुक्षेत्र अवतार दिखाया गया है। अखिलेश यादव को कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में रखा है। पूरा पोस्टर महाभारत के सीन पर बनाया गया है।
कचहरी चौराहे पर लगे पोस्टर में गीता के श्लोक भी लिखे हैं तो 2024 के साथ-साथ 2027 यूपी विधानसभा चुनाव के तरफ भी इशारा दिया है। सपा छात्रसभा के महानगर प्रवक्ता आलोक सौरभ ने पोस्टर पर संकल्प 2024 लक्ष्य 2027 लिखा है। पोस्टर लगने के बाद इसकी चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं सोशल मीडिया पर भी जुबानी जंग छिड़ी है।