रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर भाजपा को एक बार फिर बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है।
पढ़ें :- अतिक्रमण हटाओ अभियान में बाधक बन रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता पर SDM ने लगाया अभद्रता का आरोप
भाजपा लगातार छत्तीसगढ़ में लूट, हत्या, बलात्कार और सरेआम राजधानी में हो रहे चाकूबाजी की घटनाओं पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए छत्तीसगढ़ में अपराधियों पर बुलडोज़र चलाने की बात कह रही है।
भाजपा की ओर से आए बयान में कहा गया है कि अगर छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में उनकी सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी अपराधियों पर बुलडोज़र चलवाया जाएगा, ताकि यूपी की तर्ज पर यहां भी अपराध का खात्मा हो सकें, और भय और अपराध मुक्त हमारा प्रदेश रहे।
अपने एक साल के भाजपा अध्यक्ष के कार्यकाल को पूरा करने के बाद राजधानी रायपुर पहुंचें अरुण साव का स्वागत भी बुलडोज़र से फूल बरसा कर किया गया। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक साल पूरा हो गया है उन्हें अध्यक्ष बनें पर उन पर किसी को विश्वास नही है, अब तक उन्होंने अपनी पहचान नही बनाई है कार्यकर्ताओं में।