भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाला बयान अब विपक्षी दलों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। उत्तराखंड में कांग्रेस की तरफ से सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास का घेराव किया गया।
Updated Date
देहरादून। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाला बयान अब विपक्षी दलों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। उत्तराखंड में कांग्रेस की तरफ से सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास का घेराव किया गया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही गांधी जी के नाम का सहारा लेकर आगे बढ़ती आई है। हर दिन उनके दिए गए सिद्धांतों की हत्या करने का काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की सियासत को भाजपा विधायक विनोद चमोली ने सही नहीं माना है।
उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस सिर्फ छोटी राजनीतिक सोच के साथ आगे बढ़ रही है।जबकि बीजेपी सबका साथ- सबका विकास लेकर काम करती है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने कहा कि जब तक भाजपा अपने ऐसे बयान वाले नेताओं पर कार्रवाई नहीं करती है तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।
कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जनता को जागरूक करने का काम करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिए गए बयान पर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक सियासत शुरू हो चुकी है।