भारतीय टीम को पाकिस्ताना (Pakistan) के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी में बुरी तरह से फ्लाप साबित हुए.
Updated Date
India vs Pakistan Asia Cup: पिछले मैच में जीत के बाद भारतीय टीम को पाकिस्ताना (Pakistan) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया ने 3 बदलाव किया था , रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक और आवेश खान की जगह दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या को मौका दिया गया था , इंडिया की तरफ से कई प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी, तीसरे गेंदबाज की कमी हार्दिक पांड्या ने पूरी की, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी में बुरी तरह से फ्लाप साबित हुए. पाकिस्तानी टीम ने हार्दिक पांड्या के खिलाफ काफी अच्छा खेला और खूब रन बनाए. हार्दिक पांड्या रन रोकने की कोशिश किए लेकिन रोक नही पाये , उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 44 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट मोहम्मद रिजवान का हासिल किया.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, दोनों टीमें इससे पहले एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं। तब भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पिछली हार का बदला लेने की कोशिश की और और सफल भी हुयी वहीं, भारत यह मैच हार के फैंस को निरास केआर दिया ,रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद विराट कोहली ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली. लेकिन उन्हें दूसरे छोर सही सहयोग नहीं मिला. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.