मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने लगभग हारी हुई बाज़ी जीती. भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली
Updated Date
मेलबर्न में खेले गए महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली. किंग कोहली ने सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाज़ी जिता दी. बता दें कि पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में अपने पहले मुकाबले में रविवार को एक-दूसरे से भिड़े . भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लाखों की संख्या में फैंस दोनों टीमों के बीच महा मुकाबले का गवाह बनने के लिए मौजूद हैं. खबरा मौसम की भविष्यवाणी की गयी थी, लेकिन सुबह से आसमान साफ है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पिछले साल विश्व कप में पाक के हाथों मिली हार का बदला लिया.