1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. नए साल में भारत का पहला टी20 मुकाबला आज, जानें कब-कहां देख पाएंगे मैच

नए साल में भारत का पहला टी20 मुकाबला आज, जानें कब-कहां देख पाएंगे मैच

भारत और श्रीलंका की टीमें 2023 में पहली बार मैदान पर उतरेंगी.टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है.नियमित कप्तान रोहित शर्मा अनफिट होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेलेंगे.वह वनडे सीरीज से वापसी करेंगे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज मंगलवार यानि आज से शुरू हो रही है.सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका की टीमें 2023 में पहली बार मैदान पर उतरेंगी. टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा अनफिट होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. वह वनडे सीरीज से वापसी करेंगे.

पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?

कब है भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज यानी मंगलवार से खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20?

पढ़ें :- क्या विराट-रोहित के साथ हुआ अन्याय? बिश्नोई ने BCCI पर उठाया सवाल!

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6:30 बजे होगा.

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है. आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं.

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, सादीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com