जवानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास विफल करते हुए एक घुसपैठिया को मार गिराया है।
Updated Date
जम्मू, 03 जनवरी। जम्मू के बाहरी इलाके अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर की भूलेचक पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास विफल करते हुए एक घुसपैठिया को मार गिराया है।
धुंध की आड़ में भारतीय सीमा में प्रवेश करने की थी कोशिश
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर की भूलेचक पोस्ट पर बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को धुंध की आड़ में भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा। पहले तो जवानों ने उसे भारतीय सीमा में प्रवेश न करने की चेतावनी दी। चेतावनी के बाद भी वह निरंतर भारतीय सीमा की ओर बढ़ता रहा, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी कर उसे ढेर कर दिया।
#Jammu: जम्मू के अरनिया सेक्टर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF के जवानों ने एक घुसपैठिए को गोली से मार गिराया: BSF pic.twitter.com/77jMzuFmIX
— India Voice (@indiavoicenews) January 3, 2022
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
मारे गए आतंकी के पास से भारी संख्या में हथियार बरामद
घुसपैठिए का शव अभी भी सीमा पर पड़ा हुआ है और जवानों ने शव को वापस लेने के लिए पाकिस्तानी सेना को हॉट लाइन पर सूचित कर दिया है। बता दें कि मारे गए आतंकी की पहचान शिनाख्त मोहम्मद शब्बीर के रूप में हुई है। मारे गए आतंकी के पास से एक AK-47 राइफल, 7 ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद किए गए।
आतंकी के पास से पाकिस्तानी नोट के साथ अन्य चीजें बरामद
सेना की तरफ से बताया गया कि खराब मौसम के चलते फिलहाल सेक्टर में तलाशी अभियान को रोक दिया गया है। रविवार को मेजर जनरल अभिजीत पेंढारकर ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, शाम तीन बजे पाकिस्तान की तरफ संदिग्ध हरकत देखी गई जिसके बाद 4 बजे सैनिकों की त्वरित कार्रवाई ने पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया और आतंकवादी को मार गिराया। उन्होंने बताया कि, मारे गये आतंकी के पास से पाकिस्तानी नोट और टीकाकरण का पाकिस्तानी प्रमाण पत्र भी मिला है।