1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. 300 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद आईफोन 14 ने बचाई 2 लोगों की जान- जानें क्या है पूरा मामला?

300 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद आईफोन 14 ने बचाई 2 लोगों की जान- जानें क्या है पूरा मामला?

Apple को हमेशा ऐसे उपकरण बनाने के लिए सराहा जाता है जो न केवल अगली-पीढ़ी की तकनीक पेश करते हैं बल्कि जीवन रक्षक गैजेट भी बन रहे हैं। चाहे वह हार्ट रेट सेंसर हो या इमरजेंसी एसओएस, आईफोन और ऐप्पल वॉच में बिल्ट-इन इमरजेंसी फीचर हार्ट अटैक, कार क्रैश जैसे गंभीर खतरों का पता लगाने और कई लोगों की जान बचाने में मददगार साबित हुए हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

California news: Apple iPhone अपने फीचर्स के लिए जाना जाता है। चाहे वह हार्ट रेट सेंसर हो या इमरजेंसी एसओएस, आईफोन और ऐप्पल वॉच में बिल्ट-इन इमरजेंसी फीचर हार्ट अटैक, कार क्रैश जैसे गंभीर खतरों का पता लगाने और कई लोगों की जान बचाने में मददगार साबित हुए हैं। एक बार फिर अपनी तकनीकी को साबित करते हुए, Apple के iPhone 14 ने दो लोगों की जान बचाई, जो एक कार दुर्घटना का शिकार हुए और 300 फीट गहरी खाई में जा गिरे थे। ताजा मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, जहां आईफोन 14 के इस्तेमाल से 2 लोगों की जान बच गई है। बता दें कि आईफोन में इमर्जेंसी एसओएस सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है। इसी फीचर की मदद से 2 लोगों की जान बच पाई है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट

जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि, कुछ समय पहले कैलिफोर्निया के एंजेल्स फॉरेस्ट हाइवे पर एक हादसा हुआ और एक कार पहाड़ की चोटी से 300 फीट गहरी खाई में चली गई। इसमें मौजूद दो लोगों का कार से निकलना संभव नहीं हो पा रहा था और उनके फोन में नेटवर्क भी नहीं आ रहा था।

ऐसे में उनके आईफोन स्मार्टफोन के एसओएस फीचर ने ये बात कैच कर ली कि कार के साथ हादसा हुआ है और आईफोन के इस फीचर ने सैटेलाइट टेक्स्ट भेज दिया, जोकि एपल के रीले सेंटर चला गया। वहां से इस मामले की सूचना पुलिस को चली गई, जिसके बाद बचाव दल हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचा और दोनों लोगों की जान बचा ली। मॉन्टरोस सर्च टीम ने इस मामले से जुड़ा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर भी डाला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com