1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. मुंह से बदबू आना कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं ? पढ़ें पूरी खबर

मुंह से बदबू आना कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं ? पढ़ें पूरी खबर

मुंह से बदबू आने की वजह से आपके शरीर को बहुत सारी समस्याओं से जुझना पड़ सकता है, जैसे - शरीर में आलस और नींद का बने रहना, मानसिक थकान, दांत काले या पीले होना, मसूड़ों में समस्या आदि ।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मुंह से बदबू आना एक ऐसी समस्या है जो अधिकतर लोगों में पाई जाती है बावजूद इसके लोग इसे बहुत हल्के में लेते हैं । मुंह से बदबू आने की वजह से आपके शरीर को बहुत सारी समस्याओं से जुझना पड़ सकता है, जैसे – शरीर में आलस और नींद का बने रहना, मानसिक थकान, दांत काले या पीले होना, मसूड़ों में समस्या आदि ।

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

इसके अलावा जो सबसे बड़ा नुकसान किसी व्यक्ति को होता है वो होता है लोगों द्वारा तिरस्कार किया जाना । अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो आप एक बात अवश्य जान लें कि जब भी आप किसी के सामने खड़े होकर उससे बात करेंगे तो वह व्यक्ति आपसे बात करने में हिचक महसूस करेगा या आपसे दूरी बनाकर रखेगा ।

-वह आपके आदर के लिए आपको नहीं बताएगा कि आपके मुंह से बदबू आ रही है, यह बात आपको स्वंय अनुभव करनी होगी ।

-भोजन के बाद मुंह या दांतों के अंदर बचा हुआ खाना, जो आमतौर पर जीब के पिछले हिस्से में जमा होता है।

-दांतों और जीब पर जमा हुआ सफेद रंग का प्लाग ।

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

-मसूड़ों में आने वाली सूजन के कारण भी मुंह से बदबू आती है ।

-हमारे मुंह के अंदर कईं प्रकार के बैक्टिरिया या जीवाणु होते हैं और मुंह के अंदर की नमी इन बैक्टिरिया के लिए एक बेहतर वातावरण का काम करती है । जीवाणु यहां पूरी तरह स्वस्थ और एक्टिव रहते हैं और इसी कारण मुंह से बदबू आती है ।

मुंह से बदबू आने की एक बड़ी वजह पेट का खराब होना भी है । अगर आपका पेट सही तरीके से काम नहीं कर रहा, किडनी की स्थिति ठीक नहीं, फेफडों की बिमारी या सांस की बीमारी है तब भी कभी-कभी मुंह से बदबू का आना एक सामान्य लक्षण हैं।

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर गूगल द्वारा प्राप्त हुई है 

पढ़ें :- ‘House Of Himalaya’ स्टोर का भव्य उद्घाटन: प्राकृतिक सौंदर्य और आयुर्वेदिक उत्पादों का संगम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com