मुंबई। दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ 19 जुलाई को पेरेंट्स बने है उनके घर में 6 साल के बाद किलकारी गूंजी है। इशिता ने बेबी बॉय को जन्म दिया है।जिसके बाद हाल ही में दोनों ने अपने बेटे का नामकरण किया।
पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
कपल ने सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें गुजराती रीति रिवाज़ से इशिता और वत्सल अपने बेटे का नाम रखते नज़र आ रहे हैं।सोशल मीडिया पर वीडियों शेयर कर कपल ने लिखा है कि “ हमारे नन्हे का नाम सेरेमनी के दौरान वायु सेठ रखा गया।आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।
कपल ने यह सेरेमनी बेदह सादे अंदाज में सेलिब्रेट की जिसमें इशिता दत्ता ग्रीन कलर के सिंपल कुर्ते में बेहद प्यारी लग रही है और उन्होने अपने बेटे को कैरी किया हुआ है।इशिता दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ से साल 2017 में बड़े ही धूमधाम से शादी की थी।शादी को 6 साल बाद यह कपल पेरेंट्स बना है।
बता दें, इशिता बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं। जो ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन की बेटी के रोल में नजर आई थीं। फिल्म में इशिता की एक्टिंग को काफी ज्यादा सराहा गया था तभी से ‘दृश्यम और इशिता की पहचान एक दूसरे से जुड़ गई हैं।