मुंबई। जैकलीन के विवादित दोस्त और 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को एक और लेटर लिखा है।जिसमें उसने जैकलीन को डेडीकेट करते हुए हॉस्पिटल बनाने की बात की है। सुकेश ने लेटर में लिखा हैं कि जैकलीन को जानवर बहुत पसंद हैं, इसलिए वो बेंगलुरु में जानवरों के लिए एक बड़ा हॉस्पिटल बनाने जा रहे हैं।
पढ़ें :- Blood Donation Campः Dr तलवार ने रक्तदान के महत्व को बताया, स्वैच्छिक रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
सुकेश के लेटर के अनुसार इस हॉस्पिटल को बनाने में 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी,जिसका एरिया 25,000 वर्ग फुट होगा।ये हॉस्पिटल पालतु जानवरों के लिए बनाया जाएगा जहां कुत्ते, बिल्लियों और घोडों सहित सभी जानवरों का इलाज होगा।
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को लेटर में लिखा- जैकलीन हमेशा से जानवरों के लिए कुछ करना चाहती थीं, इसलिए मैंने ठाना है कि उनकी खुशी के लिए पेट एनिमल्स (PET ANIMALS) के लिए हॉस्पिटल बनवाऊंगा।
सुकेश ने ये भी जानकारी दी है कि टीम इसके लिए रूपरेखा तैयार कर चुकी है। 11 सितंबर 2023 से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा। 11 अगस्त 2024 से हॉस्पिटल में काम भी शुरू हो जाएगा। संयोग से उसी दिन जैकलीन का जन्मदिन भी है।