Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and kashmir News:कुपवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम,1 आतंकी मारा गया

Jammu and kashmir News:कुपवाड़ा में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम,1 आतंकी मारा गया

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

JUne-22, 2015- MAIN TRIBUNE & ON LINE TRIBUNE: Army soldiers take piston and cordon near an encounter between army and Lashkar-e-Taiba (LeT) militants at Redwani Bala village in south Kashmir’s Kulgam district, on Monday. One civilian, Arif Tantray, and a Lashkar-e-Taiba (LeT) militant were killed and two army men also were injured in an ongoing encounter. Tribune Photo/Mohd Amin War

J&K News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है, केंद्र शासित प्रदेश कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है, इससे पहले सोमवार को 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था,इन दोनों आतंकियों के पास से गोला बारूद और हथियार बरामद किया गया था,सेना की ओर से आतंकवादियो के खिलाफ ऑपरेशन जारी है,

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिसे यूरोप से संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने जम्मू में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से हथियारों और विस्फोटकों की खेप गिराए जाने में शामिल उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है,दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आतंकी मॉड्यूल का संचालक यूरोप में है. सिंह ने कहा, ‘‘दोनों (बोस और सिंह) एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के संपर्क में थे, जिसका नाम बलविंदर है, जो जम्मू का निवासी है और अब यूरोप में बस गया है.’’

आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने की जांच के दौरान डोडा के चंदर बोस और कैंप गोले गुजराल, जम्मू के शमशेर सिंह को पकड़ा गया. अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद हुई हैं,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान बोस ने खुलासा किया कि वह सिंह के इशारे पर काम कर रहा था.

Advertisement