गुलमर्ग गुरेज कुपवाड़ा में माछिल तंगदार और गांदरबल के सोनमर्ग में बुधवार देर रात बर्फबारी हुई. गुलमर्ग में तो बर्फबारी का सिलसिला सुबह तक जारी है.रात को ताजा बर्फबारी होने की सूचना मिलते ही सैंकड़ों पर्यटक मौसम का आनंद उठाने के लिए गुलमर्ग पहुंच रहे हैं.
Updated Date
देश में तेजी से मौसम बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में जहां ठंड शुरू हो गई है वहीं मैदानी इलाकों में भी सर्दी ने आहट दे दी है. दरअसल इन दिनों से पहाड़ी इलाकों के ऊंचाई वाले स्थानों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार हिमपात हो रहा है। इन इलाकों में पहाड़ हिम की सफेद चादरों से पूरी तरह ढक गया है.
पर्यटकों का कहना है कि ‘उन्हें कल्पना नहीं की थी कि इस समय उन्हें बर्फबारी देखने को मिलेगी, लेकिन प्रकृति ने उन्हें अनुमप उपहार दिया है. यह सौभाग्य की बात है कि धरती के स्वर्ग में बर्फ देखने को अभी ही मिल गया। कश्मीर आना सार्थक हो गया।’
मौसम विभाग के अनुसार कुपवाड़ा, बारामूला, बांडीपोरा, गांदरबल शोपियां और अन्य स्थानों पर बुधवार शाम को बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था.बर्फबारी का यह सिलसिला आज सुबह भी जारी रहा। बताया जा रहा है कि गुलमर्ग में सुबह तक एक इंच तक बर्फ पड़ चुकी है. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में अगले 7-10 दिनों तक किसी भी बड़े हिमपात का कोई पूर्वानुमान नहीं है.