1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jaunpur में शादी समारोह के दौरान अधिवक्ता को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Jaunpur में शादी समारोह के दौरान अधिवक्ता को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

जौनपुर के एक शादी समारोह में पुरानी रंजिश को लेकर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शुरू की जांच।

By up bureau 

Updated Date

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक शादी समारोह उस समय अफरा-तफरी में बदल गया, जब पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी। यह सनसनीखेज घटना सुरेरी थाना क्षेत्र के शंभूपुर नोनरा गांव में घटी, जहां एक लड़की की शादी में शामिल होने आए अधिवक्ता को निशाना बनाया गया।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

घायल अधिवक्ता संदीप कुमार दुबे ने बताया कि वह बीती रात गांव के ही गोविंद शुक्ला के यहां शादी में शामिल होने गए थे। देर रात जैसे ही वह बाथरूम के लिए बाहर निकले, गांव के ही विरोधी पक्ष के लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनके हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोली की आवाज सुनते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल अधिवक्ता को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही सुरेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com