1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Haryana News: दिल्ली-रोहतक हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा,अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकराई कार, 2 दोस्तों की मौत, 4 आईसीयू में भर्ती

Haryana News: दिल्ली-रोहतक हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा,अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकराई कार, 2 दोस्तों की मौत, 4 आईसीयू में भर्ती

Accident in Haryana: हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है,बहादुरगढ़ में दिल्ली- रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकरा गई,यह हादसा जीवन ज्योति अस्पताल के पास हुआ है,इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है,और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए है,जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bahadurgarh:हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है,बहादुरगढ़ में दिल्ली- रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकरा गई,यह हादसा जीवन ज्योति अस्पताल के पास हुआ है,इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है,और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए है,जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

मृतकों की पहचान दिल्ली के तिलकपुर कोटला नजफगढ़ के रहने वाले दीपक सहरावत और मोहित के रूप में हुई है. दीपक और मोहित अपने चार अन्य दोस्तों के साथ एसेंट गाड़ी में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ गया, जिसकी वजह से गाड़ी मेट्रो पिलर से जा टकराई. लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने दीपक और मोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार अन्य युवक भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

फिलहाल घायल आईसीयू में एडमिट है, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान को आधार मानते हुए आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल के पास हादसा हुआ है और दिल्ली नंबर की गाड़ी थी. 2 लोगों की मौत हुई है और चार घायल अस्पताल में भर्ती हैं. ये दिल्ली के रहने वाले हैं. एक मृतक की उम्र 25 और दूसरे की 20 साल उम्र है.सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com