जैमी लीवर ने इस्टा पर एक वीडियो शेयर की जिसमें अपने पापा को अपना नाम बता रही है लेकिन वह समझने के बाद भी वह उनका नाम बार बार भूल जाते है और गलत नाम से बुलाते है। हालांकि ये एक फिल्म का डायलॉग है ये कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Updated Date
जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है उनकी एक्टिंग भी बहुत अच्छी है फैंस उनकी एक्टिंग काफी पसंद करते है। इंस्टा पर उनकी फैंस फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है वह अपनी मेहनत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना काम कमाया है वह अपने पापा की तरह एक अच्छी कॉमेडियन हैं
जैमी लीवर का जन्म 10 सितंबर 1980 को हुआ था। 37 साल की जैमी का एक छोटा भाई ‘जैसि’ भी है। जैमी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की और फिर लंदन चली गईं। यहां उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्यूनिकेशन से मास्टर्स किया। इसके बाद वापस मुंबई आ गईं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
वही जैमी लीवर ने इस्टा पर एक वीडियो शेयर की जिसमें अपने पापा को अपना नाम बता रही है लेकिन वह समझने के बाद भी वह उनका नाम बार बार भूल जाते है और गलत नाम से बुलाते है। हालांकि ये एक फिल्म का डायलॉग है ये कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है, और दोनों की खूब तारीफ भी कर रहे है।
जैमी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में एक लंदन बेस कंपनी में मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के तौर पर की थी। उसी साल वो मुंबई में कई स्टेज शोज में स्टैंडअप कॉमेडी भी करती थीं। इसके साथ ही जैमी ने सोनी टीवी के कार्यक्रम ‘कॉमेडी सर्कस के महाबली’ में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं।