Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कर्नाटक में दलित महिला की चप्पलों से की पिटाई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कर्नाटक में दलित महिला की चप्पलों से की पिटाई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Karnataka crime news: एक दलित महिला को उस समय चप्पलों से पीटा गया जब वह अपनी गाय को वापस पाने के लिए उसकी संपत्ति में घुस गई। आपको बता दें कि यह घटना कर्नाटक के कोप्पल जिले की है जहां दलित समुदाय की महिला को चप्पलों से इसलिए पीटा गया, क्योंकि उसकी गाय उच्च जाति के वाले शख्स के खेत में घुस गई थी और फसल को नुकसान पहुंचा दिया था. हालांकि, कोप्पल जिला पुलिस ने महिला को चप्पल से पीटे जाने से इनकार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी अमरीश कुंबर को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें :- Jharkhand News: सरायकेला में दर्दनाक गोलीबारी की घटना, दोस्तों ने आँख में मारी गोली ,गंभीर हालत में RIIMS किया गया रेफर

महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दलित समुदाय से जुड़े सामाजिक संगठन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिला को बांधकर चप्पलों से पीटा गया. लेकिन, कोप्पल जिला पुलिस ने ट्विटर यूजर ‘द दलित वॉयस’ की ओर से शेयर की गई तस्वीर का हवाला देते हुए इससे इनकार किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कोप्पल में महिला की गाय उसके ही जानने वाले अमरीश कुंबर के खेत में घुस गई और उसकी फसल को नुकसान पहुंचा दिया. इससे कुंबर को बहुत गुस्सा आया. उसने महिला की गाय को बांध लिया. पुलिस के मुताबिक, जब महिला ने देखा कि उसकी गाय कुंबर के खेत में बंधी है, तो वह उसे वापस लेने गई. तभी कुंबर ने महिला की पिटाई की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement