Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. पोछा लगाते वक्त इस बात का रखें ध्यान

पोछा लगाते वक्त इस बात का रखें ध्यान

By Avnish 

Updated Date

 नई दिल्ली ।  हर घर को साफ रखना जरूरी होता है क्योंकि कहा यह जाता है कि अगर आपका घर साफ है तभी आपके घर में लक्ष्मी आएगी पर जरूरी यह है कि किस तरीके से आप अपने घर को साफ करती है काफी लोग ऐसे होते है जो नाम भर घर को साफ करते है और कुछ लोग अपना जी-जान लगाकर घर को साफ करने में जुट जाते है अधिकांश घरों में एक रस्म है कि पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पोछा लगाया जाता है। लेकिन  हममें से बहुत कम लोगों को इसके पीछे के कारणों का पता होगा। बता दें कि  पानी में नमक मिलाकर पोछा करने के कई लाभ होते हैं. नमक पोछे पर लगे दाग-धब्बों और गंदगी को साफ करने में मदद करता है। नमक फर्श पर रगड़ने से दाग आसानी से निकल जाते हैं। साथ ही, नमक पोछे को डिसइन्फेक्ट भी करता है और बैक्टीरिया व वायरस को खत्म करता है।

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

 नमक वाले पानी से पोछा लगाने के कई फायदे होते हैं –

Advertisement