Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. देश को पढ़े-लिखे पीएम की जरूरत है अनपढ़ होंगे पीएम तो हो जाएगी……

देश को पढ़े-लिखे पीएम की जरूरत है अनपढ़ होंगे पीएम तो हो जाएगी……

By Shahi 

Updated Date

एक बार फिर से बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ठनती हुई नजर आ रही है दिल्ली के सीएंम ने शनिवार के सुबह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के निशाना साधा सीएम ने कहा है कि देश के पीएम को पढ़ा लिखा होना बेहर जरूरी है नहीं तो कोई भी आएगा पीएम पर किसी भी पेपर से साइन करा कर कोई भी अवैध काम करा लेगा और हम कुछ नहीं कर पाएंगे आगे सीएम केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री के ऐसे कई बयान है जो कि कई लोगों के लिए शक पैदा करते है कि पीएम पढ़े लिखे है भी या नहीं, पढ़ा लिखा आदमी नाली से गैस निकालने की बात नहीं करेगा, बादल के पीछे राडार नहीं पकड़ पाएगा. ऐसा लगता है कि उन्हें विज्ञान के बारे में कुछ पता ही नहीं है.

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः EVM से ही होंगे चुनाव, बैलेट से चुनाव कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज

 

हाईकोर्ट के फैसले पर क्या बोले सीएम

गुजरात के हाईकोर्ट का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि गुजरात हाई कोर्ट का कल ऑर्डर आया था कि आम जनता पीएम मोदी के पढ़ाई के बारे में जानकारी नहीं ले सकती इससे देश स्तब्ध है. किसी का पढ़ा लिखा या अनपढ़ होना कोई गुनाह नहीं है हमारे देश में गरीबी है लोग घर की स्थितियों के कारण पढ़ नहीं पाते है, सिर्फ इतना नहीं कनाडा में भी पीएम मोदी ने a+bको लेकर जो कहा वो सबने देखा, प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा है कि क्लाइमेट चेंज कुछ नहीं हुआ है जबकि यह हकीकत है कि वहां के बच्चे हंस रहे थे, ऐसे में संदेह हो जाता है कि क्या पीएम पढ़े है या अनपढ़ है.

 

पढ़ें :- कराला में फ्लाईओवर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव

बीजेपी ने किया केजरीवाल पर पलटवार

केजरीवाल के सवालों के जवाब में बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शर्म आती है कि जो खुद को दिल्ली का सीएम कहते है वो दिल्ली के सीएम बनने से पहले यह कह रहे थे कि मैं कोई भी सरकारी सुविधा नहीं लूंगा लेकिन आज देखिए क्या आलम हुआ हर सरकारी सुविधा लेकर बैठे है अरविंद केजरीवाल, खुद को पढ़ा लिखा बोलके है आईआईटी पास बताते है और यह पढ़ा लिखा शख्स कह रहा था कि सरकारी कंपनियों को वैक्सीन का फॉर्मूला क्यों नहीं दे देते आप ही बताइए सारी कंपनियों को फॉर्मूला देने लायक होता है यह है आपकी पढ़ाई ?

Advertisement