सावन का महीना 4 जुलाई (मंगलवार) से शुरू हो रहा है। सावन के पहले दिन मंगला गौरी का व्रत है। सावन का पहला सोमवारी व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा।
Updated Date
नई दिल्ली। सावन का महीना 4 जुलाई (मंगलवार) से शुरू हो रहा है। सावन के पहले दिन मंगला गौरी का व्रत है। सावन का पहला सोमवारी व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा।
इस साल 8 सावन सोमवार व्रत हैं। 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन सोमवार के 8 व्रत रखे जाएंगे। इसका कारण है सावन माह में लगने वाला अधिक मास। श्रावण मास में सावन सोमवार के 4 और सावन अधिक मास के 4 सोमवार व्रत होंगे।
पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 जुलाई (सोमवार) को शाम 05 बजकर 08 मिनट से शुरू हो रही है और 4 जुलाई (मंगलवार) को दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर इसका समापन होगा। उदयातिथि के आधार पर श्रावण मास का शुभारंभ 4 जुलाई से होगा। श्रावण 2023 का समापन 31 अगस्त (गुरुवार) को होगा। श्रावण अधिक मास 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक है।