1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गृह मंत्रालय के इंटेलीजेंस ब्यूरो में वैकेंसीः आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जून  

गृह मंत्रालय के इंटेलीजेंस ब्यूरो में वैकेंसीः आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जून  

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देशभर में इंटेलीजेंस ब्यूरो में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), ग्रेड II (टेक्निकल) की वैकेंसी निकाली है।

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देशभर में इंटेलीजेंस ब्यूरो में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), ग्रेड II (टेक्निकल) की वैकेंसी निकाली है।

पढ़ें :- मोरागुडी में रखी गई केंद्रीय रसोई की आधारशिला : स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा और पोषण को बढ़ावा देना

इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 23 जून तक गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में चयन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30 हजार से 81 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। अनारक्षित-325, डब्ल्यूएस-79, ओबीसी-215, एससी-119 व एसटी के 59 पद हैं। उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर अप्लीकेशन में बैचलर डिग्री जरूरी है।

हर प्रश्न 1 अंक का होगा

उम्मीदवारों की उम्र 7 मई 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2023 में लिखित परीक्षा का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जाएगा। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग रहेगी। भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित टेस्ट, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

पढ़ें :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सिलवासा में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर का किया उद्घाटन, उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com